Add To collaction

साजिश (अ थ्रिलर स्टोरी) एपिसोड 2





पुलिस और डॉक्टर एक साथ अंदर कमरे में पहुंचे तो कमरे में कोई भी नही था, डॉक्टर भी हैरान हो गया। यबी डॉक्टर खम्बे की तरह बिना हिले डुले ही खड़ा रहा, क्योकि उसके सिर पर बंदूक की नोक थी।

"तुम पागल हो गए हो क्या? मैं कुछ नही जानता उसके बारे में। मैं खुद हैरान हूं क्योकि थोड़ी देर पहले वो यही था" डॉक्टर बोला।

"15 सेकंड…… 15 सेकंड में कोई गायब नही हो सकता, तू चल मेरे साथ" पुलिस वाले ने कहा।

डॉक्टर ने एक हाथ बंदूक पर मारा बंदूक दूर जा गिरी । डॉक्टर ने मजबूती से दो चार मुक्के पुलिस पर जमाकर पुलिसवाले को वेंटिलेटर की तरफ पटक दिया और बाहर की तरफ भाग गया।

*****

अमन और विजय दोनो को अभी पता ही चला था कि राहुल अभी मरा नही है वो होस्पिटल में कॉमा में है, और वो उसे मरवाने के लिए नई साजिश कर ही रहे थे कि उन्हें एक और खबर मिल गयी कि राहुल की बॉडी हॉस्पिटल से गायब हो चुकी है और इस कारनामे में डॉक्टर का हाथ है, डॉक्टर ने पुलिस पर हमला किया और वहां से भाग गया। खबर के मुताबित पुलिस अभी राहुल के बॉडी और डॉक्टर के तलाश में है।

"हट…. भप्प…. थू…. थू……" ये था अपने गुस्से को जाहिर करने का विजय का तरीका।

"मुझे भी समझ नही आ रहा कि ये क्या हो गया,  रघु ने गोली मार दि, राहुल को सोसाइटी के लोग हॉस्पिटल ले गए, हॉस्पिटल में उसकी नाजुक हालत अचानक कोमा में चली गयी, फिर अचानक बॉडी गायब और डॉक्टर  पुलिस को धक्का देकर भाग गया। लेकिन डॉक्टर वरुण को भागने की क्या जरूरत पड़ गयी" अमन ने कहा।

"गधे! भागने की जरूरत तुझे नजर आयी,थोड़ा दिमाग लगा और सोच की वरुण  ने राहुल के बॉडी को छिपाया क्यो? आखिर क्यों अरुण  राहुल को गायब करवाकर खुद भाग गया? डॉक्टर और राहुल का क्या कनेक्शन?

*****

एक आदमी एक शरीर को खींचते हुए एक अंधेरे कमरे में ले आया और उसकी नब्ज़ को देखते हुए  थोड़ी राहत की सांस ली। कमरे की सारी खिड़कियां बंद थी,बाहर से प्रवेश द्वार खुला था जिसे वो आदमी जाकर बंद कर आया, फिर उसने लाइट जलाई और उस शरीर को सोफे पर रखकर  खिड़की के एक पर्दा हल्का सा खोला और बाहर की तरफ झांका।

यह कमरा शायद किसी बहुत ऊंची बिल्डिंग में था, खिड़की से हवा भी अच्छी आ रही थी और किसी को अंदर कुछ दिखाई भी नही देगा।

******

"तो आगे क्या सोचा है, अगर वो राहुल बच गया तो?" अमन ने कहा।

"मैं तुम्हे मार डालूँगा….अगर वो बच गया तो मैं तुम्हे मार डालूँगा" विजय बौखलाया हुआ था।

"अब इसमे मेरी क्या गलती? मैंने रघु से कहा भी था कि इतनी गोलियां मारना की वो बच ना सके" अमन ने खुद की सफाई दी।

"राहुल बच गया या नही ये बाद कि बात है, पहले डॉक्टर वरुण जिंदा चाहिए मुझे, मुझे ये पता लगाना है कि किसके कहने पर उसने राहुल को छिपाया। वो बता सकता है कि राहुल जिंदा है या मर गया,और राहुल जिंदा भी हुआ तो वो सख़्स उसे मार सकता है।"

" मैं करता हूँ कुछ" कहते हुए अमन बाहर की तरफ चला गया"

******

अगले दिन
पुलिस स्टेशन चंडीगढ़

"अरे मुझे खुद मारकर भागा वो हरामी, गाल सूजा दिए दोनो, और आश्चर्य तो ये है कि राहुल को गायब कैसे किया?" इंस्पेक्टर विकास चौबे उर्फ विक्की ने कहा।

विक्की की बात सुनकर दूसरा पुलिसकर्मी बोला- "राहुल है कौन जिसके पीछे ऐसे दुश्मन लगे पड़े है। और तो और उसे मारने के बाद भी नही छोड़ रहे। ऐसी क्या बात है उसमें?"

"यही तो समझ नही आ रहा। जितना राहुल के बारे में पता चला है राहुल एक होटल में वेटर है, और सुबह नौ बजे वो बाइक लेकर जाता है और ब्ल्यूमून होटल में बारह घंटे की सर्विस करके रात के दस बजे वापस आता है और 11 बजे घर पहुंचता। यानी कि 10 से 10 की ड्यूटी , नौ से दस जाने का समय और रात दस से ग्यारह वापसी, कुल मिलाकर सुबह 9 बजे से रात के 11 बजे तक राहुल  नौकरी करता है। कोई अमीर आदमी या बड़ा बिजनेसमैन नही की उसके दुश्मन हो बहुत सारे, होटल से पता लगा कि उनकी पंद्रह हजार सैलरी  है। और वो महीने में कभी छुट्टी भी नही करता था, पिछले कुछ हफ्ते दस दिन पहले दोपहर को उसे होटल के काम से बाहर भेजा था तो उसका एक्सिडेन्ट हुआ था, तब उसने दो दिन की छुट्टी ली लेकिन फिर से वो आने लगा।" विक्की ने कहा।

  

*******

अमन और विजय दोनो हाथ मे बंदूक लिए एक कमरे में बैठे थे और कमरे में एक कुर्सी पर बंधा हुआ एक आदमी भी था।

अमन उस आदमी को जानता था जिसका मुंह अभी बंधा हुआ था, जबकि विजय उसे नही जानता  था।

"ये किसे उठा लाये तुम…." अमन कि तरफ देखते हुए विजय ने कहा।

"डॉक्टर वरुण……" अमन ने कहा।

"तो तुम हो वरुण" विजय ने उसके मुंह के पट्टी को बंदूक के नोक से नीचे खिसकाते हुए कहा।

पट्टी खुलते ही वरुण ने बोलना शुरू कर दिया- "मैं पागल हो जाऊंगा, सच बोल रहा मैं पागल हो जाऊँगा,  कल दिन से मुझे परेशान कर दिया आप लोगो ने, मैंने किया क्या है? मेरे साथ क्या हो रहा है, प्लीज बताओ मुझे।"

डॉक्टर वरुण की बात सुनकर गुस्से से लाल दांत को पीसते हुए विजय ने कहा- "राहुल कहाँ है?"

"कौन राहुल? मुझे मैं कहाँ हूँ ये नही पता, तुम्हे राहुल की पड़ी है, पहले ये बताओ मैं कहाँ हूँ" वरुण ने कहा।

अपने हाथ के बंदूक की नली को फूंकते हुए विजय ने अमन से कहा- "इसे समझा दे अच्छे से, मेरे हाथ मे खिलौना नही है, अभी गोली खोपड़ी में घुसेगी सीधे ज्यादा होशियारी की तो"

अमन वरुण के सामने बैठते हुए उसे समझगते हुए बोला- "देखो डॉक्टर साहब! हम आपके स्टाफ के ही बंदे है। देखो ना आपका काम और हमारा काम कितना मिलता जुलता है, दोनो गोलियाँ खिलाते है। फर्क बस इतना है कि आपकी गोली मरते हुए को जिंदा करने की कोशिश करते हो और हम जिंदा बचने वाले को मारने की।"

वरुण ने अमन की तरफ देखा और कहा-"मेरी समझ मे ये नही आ रहा कि मेरी जिंदगी में हो क्या रहा है। कल दोपहर को राहुल नाम का पेसेंट आया और उसका सफल ऑपरेशन के बाद ही कुछ लोग मुझे उठा ले गए, और आज सुबह तक एक कमरे में बंद करके रखा था, और जैसे ही उन्होंने छोड़ा आप लोग यहां उठा लाये…. "

"कल दिन में…." विजय और अमन एक साथ हैरानी से बोले।

"हाँ कल दिन करीब दो बजे ही मुझे किसी ने बाहर बुलाया
मुझे लगा शायद किसी का अर्जेन्ट काम होगा, लेकिन जब बाहर गया तो मुझे कुछ सूंघा दिया, और जब आंख खुली तो मैं किसी अंधेरे कमरे में था" वरुण ने कहा।

"लेकिन शाम के करीब पांच बजे तुम इंस्पेक्टर विक्की पर हमला करके हॉस्पिटल से भागे थे ना" अमन बोला।

वरुण ने उनकी बात सुनी तो उसका मुंह आश्चर्य से खुला रह गया- "विक्की पर हमला…. मैंने…. मैं क्यो इंस्पेक्टर पर हमला करके भागूंगा, भई मैं डॉक्टर हूँ क्रिमिनल नही हूँ, और मुझे तो दो बजे ही धोके से उठा ले गए थे, फिर भला मैं कैसे किसी को मारकर भागता"

विजय ने वरुण की बात सुनी तो उसकी समझ में कुछ नही आया।

"तुम जानते हो कि तुम्हे किसने बंद किया था, या बाहर किसने बुलाया था?" विजय ने सवाल किया।

"कैसे यार, मुझे पीछे से आकर कुछ सुंघाया और अंधेरे कमरे में मुझे होश आया,उसके बाद आज सुबह अचानक मेरे उठने से पहले कोई ताला खोल गया होगा, मैं वहां से भाग के आया और घर पहुंचने ही वाला था कि  दोबारा मुझे तुम लोग उठा लाये, मुझे तो ये लगा कि कल भी आप लोगो ने किया होगा किडनैप" वरुण ने कहा।

"अगर तुम सच बोल रहे हो तो वो डॉक्टर कौन था जो तुम्हारी जगह ऑपरेशन थियेटर में जाकर राहुल को गायब करके फिर विक्की पर हमला करके भाग गया, कौन था वो डॉक्टर?"

कहानी जारी है

   16
6 Comments

Fiza Tanvi

28-Aug-2021 12:01 AM

Osm

Reply

वेरी गुड..... स्टोरी ....

Reply

Sahil writer

21-Jul-2021 08:54 PM

Nice👏👏👏

Reply